कोरोना की दूसरी लहर पहली से काफी खतरनाक बताई जा रही है ।इस समय देश में करोके मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।ऐसे समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के सामने फिर से बहुत बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है । ऐसी परिस्थिति में हम अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें ,इसके बारे में डॉक्टर किंजल जैन ने कुछ आवश्यक जानकारी और टिप्स बताएं है ,जिनको अपनाकर हम कोरोना से बहुत हद तक अपनी और अपने पूरे परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं और कोरोना से जंग जीत सकते हैं। *कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट :--* 1. पारासिटामोल । 2. बीटाडीन गार्गल- माउथवॉश के लिए । 3. विटामिन 'सी' और 'डी' । 4. बी कॉम्प्लेक्स । 5. भाप लेने के लिए भाप पात्र, तपेली । चुटकी भर सैंदा नमक की भाप भी ले सकते हैं । 6. पल्स ऑक्सीमीटर । 7. ऑक्सीजन सिलेन्डर *(केवल आपातकाल के लिए) ।* 8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करें। *👉कोरोना के तीन चरण:-*3 Stages of Covid-19 1. *केवल नाक में कोरोना* - रिकवरी का समय आधा दिन होता है, इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे *असिम्टोमाटिक* कहते हैं | इसमें क्या करें :- स्टीम इन्हेलिंग करें
नागदोन कई रोगों का है अचूक इलाज nagdon ke patte ke fayde नागदोन पौधे का परिचय - नागदोन के फायदे ( nagdon ke fayde )बताने से पहले हम नागदोन के बारे में जान लेते है | वैसे देखा जाए तो नागदोन पौधे का वर्णन बहुत कम ही देखने को मिलता है ,लेकिन नागदोन का पौधा औषधि गुणों से भरा पड़ा होता है| इन्हीं औषधि गुणों के कारण नागदोन के पौधे का प्रयोग अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों में भी किया जाता है | जैसे - खूनी या बादी बवासीर, हिसाब से संबंधित समस्याओं को दूर करने मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव में, सूजन हो या फोड़े फुंसियां हो उनको भी ठीक करने में किया जाता है | नागदोन के पौधे को नागदमनी के नाम से भी जाना जाता है | nagdon ke fayde नागदोन का पौधा ( nagdon plant ke fayde )आपको सर्वत्र देखने को मिल जाएगा |यह पौधा खेतों में, खलियानों में, बगीचों में और लानों में देखने को मिल जाता है|इस पौधे को आप अपने घर में भी लगा सकते हैं | इसे आप आसानी से किसी गमले में लगा सकते है | तो आइए जान लेते हैं इस चमत्कारिक फायदे के कुछ लाभों के बारे में नागदोन के फायदे(nagdon ke fayde in hindi) पेशाब की समस्या को दूर