आंवला खाने से दूर होते हैं ये सारे रोग
वैसे देखा जाए तो आंवला आकार में अन्य फलों से से काफी छोटा होता है और स्वाद में भी काफी खट्टा होता है लेकिन यह अपने और सभी गुणों के कारण काफी उपयोगी और लाभदायक होता है आंवले का प्रयोग अन्य घरेलू नुस्खों के रूप में किया जाता है|आंवला मैं विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसके अलावा विटामिन A ,B कांप्लेक्स ,पोटेशियम ,कैल्शियम, मैग्नीशियम ,आयरन ,कार्बोहाइड्रेट ,फाइबर और डाई यूरिक एसिड पाए जाते हैं और आंवले में पाए जाने वाला विटामिन सी स्कर्वी रोग के रोकथाम में सहायता प्रदान करता है, क्योंकि विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग हो जाता है| जिसके
आंवले के गुण |
आंवले का प्रयोग कच्चा भी किया जा सकता है |सुखाकर भी, उसकी चासनी बनाकर या आंवले का अचार बनाकर भी किया जा सकता है |आज हम आंवले के ऐसे ही औषधि गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग विभिन्न प्रकार के रोगों में किया जाता है-
कब्ज में-
अगर आपको कब्ज बनता हो और आपका भोजन सही से नहीं पचता है ,तो रात को सोते समय दो या तीन माशा सूखे आंवले का चूर्ण दूध के साथ ले |इसका सेवन करने के फलस्वरूप खुलकर पेट साफ हो जाता हैभूख ना लगना-
अगर आपको भूख नहीं लगती है ,तो आप 5 ग्राम सूखे आंवले का चूर्ण पानी के साथ लें |इससे आपकी पाचन शक्ति बढ़ेगी और आपको भूख भी लगेगी |चौड़ी योनि मे-
अगर आपकी योनि चौड़ी हो गई है उसमें कसाव नहीं है ,तो आप आंवला वृक्ष की छाल 24 घंटे पानी में भिगोए उसके बाद पानी को छानकर फैली योनि को रोज उसी से धोंये , तो वह टाइट हो जाएगी |मर्दाना शक्ति के लिए-
अगर आपको काफी कमजोरी महसूस होती है ,चक्कर आता हो चलने फिरने में और अगर आपकी मर्दाना ताकत या शक्ति कम हो गई हो ,तो आप आवले का सेवन कर सकते हैं |इसके प्रयोग से आपकी कमजोरी बिल्कुल दूर हो जाएगी इसके लिए आपको सूखे आंवले के चूर्ण को 6 ग्राम रोज गाय के दूध के साथ खाने से मर्द का बीर्य अधिक शक्तिशाली बनता है |शरीर में शक्ति आ जाती है ,रक्त शुद्ध होता है तथा वीर्य विकारों जैसे स्वप्नदोष शीघ्रपतन आदि का शमन होता है|आंवले के चमत्कारिक लाभ |
आंवला खाने से दूर होते हैं ये सारे रोग
बलगम के लिए -
अगर आपको बलगम की समस्या है ,तो बलगम की समस्या को दूर करने के लिए आंवले का सेवन कर सकते हैं| इसके लिए सूखा आंवला दो मासा ,मुलेठी दो मासा बारीक करके दिन में दो बार गर्म पानी के साथ लेने पर बलगम साफ हो जाता है|सर चकराना -
गर्मियों के मौसम में अगर आपको चक्कर आती है ,जी घबराता है ,तो इसके लिए आप आंवले का शरबत का सेवन करें| इससे चक्कर आना बंद हो जाएगा|लिकोरिया में -
अगर आपको लिकोरिया की समस्या है ,तो इसके लिए आंवला 3 ग्राम बारीक करके 6 ग्राम शहद में मिलाकर दिन में 1 बार 15 दिन तक खाएं |लिकोरिया में लाभ मिलेगा |खटाई का सेवन बिलकुल न करें|दिल की धड़कन-
जिन व्यक्तियों को दिल की धड़कन की समस्या है ,जिनका दिल बहुत ही तीव्र गति से धड़कता है ,उन्हें आंवले का सेवन करना चाहिए| इसके लिए 50 ग्राम आंवले के मुरब्बे पर चांदी के वर्क लगाकर सुबह निहार मुंह 20 दिन खाए| बहुत ज्यादा फायदा करता है|और पढ़ें>>>>>
अगर आप भी यह बवासीर से परेशान तो यहां है
बवासीर के रामबाण इलाज
नींबू खाने के इतने फायदे हैं कि आप देखकर दंग रह जाएंगे
सेव खाने के कितने फायदे हैं क्या आपको पता है
ऐसे खाएंगे अंगूर तो फायदा ही फायदा होगा
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं