नागदोन कई रोगों का है अचूक इलाज nagdon ke patte ke fayde
नागदोन पौधे का परिचय -
नागदोन के फायदे (nagdon ke fayde )बताने से पहले हम नागदोन के बारे में जान लेते है |
वैसे देखा जाए तो नागदोन पौधे का वर्णन बहुत कम ही देखने को मिलता है ,लेकिन नागदोन का पौधा औषधि गुणों से भरा पड़ा होता है| इन्हीं औषधि गुणों के कारण नागदोन के पौधे का प्रयोग अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों में भी किया जाता है | जैसे - खूनी या बादी बवासीर, हिसाब से संबंधित समस्याओं को दूर करने मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव में, सूजन हो या फोड़े फुंसियां हो उनको भी ठीक करने में किया जाता है | नागदोन के पौधे को नागदमनी के नाम से भी जाना जाता है |
nagdon ke fayde |
नागदोन का पौधा (nagdon plant ke fayde)आपको सर्वत्र देखने को मिल जाएगा |यह पौधा खेतों में, खलियानों में, बगीचों में और लानों में देखने को मिल जाता है|इस पौधे को आप अपने घर में भी लगा सकते हैं | इसे आप आसानी से किसी गमले में लगा सकते है | तो आइए जान लेते हैं इस चमत्कारिक फायदे के कुछ लाभों के बारे में
नागदोन के फायदे(nagdon ke fayde in hindi)
पेशाब की समस्या को दूर करने में
जिस व्यक्ति को भी मूत्र वृक्ष की शिकायत है या उनका मूत्र रुक -रुक कर आता है | पेशाब करते समय जलन या दर्द होता है | उनके लिए नागदोन का पत्ता (nagdon ke patte ke fayde in hindi)किसी वरदान से कम नहीं है |
प्रयोग
नागदोन के 2 पत्तों को पीसकर एक गिलास शरबत बनाए और उसका सेवन करें | अगर आपको शुगर नहीं है, तो उसमें आप थोड़ा चीनी मिला सकते हैं | इसका सेवन आप सुबह खाली पेट करें |इससे पेशाब खुलकर होगा और पेशाब की यह समस्या दूर हो जाएगी
बवासीर का काल नागदोन( nagdon se bawasir ka ilaj) -
अगर किसी भी व्यक्ति को बवासीर की समस्या है चाहे वह बवासीर खूनी हो या वादी हो वह नागदोन के पत्तों का प्रयोग कर सकता है
प्रयोग
नागदोन की एक से तीन पत्ती व एक से दो काली मिर्च को पीसकर रख ले |उसमें से एक चम्मच रस को सुबह खाली पेट पीने से बहुत ही लाभ होगा और अगर किसी व्यक्ति को अत्यधिक मात्रा में खून आता हो और वह बवासीर की वजह से बैठ भी नहीं पाता हो तो ऐसे व्यक्तियों के लिए ये उपाय बहुत ही उपयोगी है
नोट- आप नागदोन के पत्ते (nagdon plant for piles)को चबाकर भी खा सकते हैं और ऊपर से दो काली मिर्च का सेवन कर सकते हैं| इससे ब्लीडिंग की समस्या शीघ्र समाप्त हो जाती है |
पत्ते अगर बड़े हैं ,तो केवल 1 पत्ते का सेवन करें और अगर पत्ते छोटे है तो 2 पत्ते का सेवन कर सकते हैं |
nagdon ke patte ke fayde |
मासिक धर्म में -(nagdon ke fayde in periods)
जिन महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अधिक मात्रा में रक्त स्राव होता है | उनके लिए नागदोन का पत्ता काफी लाभदायक हो सकता है|
प्रयोग
नागदोन के पत्ते को लेकर उसमे एक या दो काली मिर्च पीसकर उस का रस बनाकर सेवन करें | इससे जो अति रक्तस्राव की समस्या होती है | उसमें तत्काल लाभ होता है |
फोड़े फुंसियों और सूजन में (nagdon ke patte ke fayde)-
जिस व्यक्ति को कहीं भी सूजन हो या फोड़े या फुंसियां हो ,उनके लिए नागदोन का पत्ता बहुत ही उपयोगी है | नागदोन के पत्ते का प्रयोग सूजन, फोड़ा या दर्द है ,उसमें बहुत ही आसानी से किया जा सकता है|
प्रयोग
नागदोन के पत्ते को थोड़ा गर्म करके उस पर दर्द निवारक तेल लगा कर उस स्थान पर बांधे ,जहां पर सूजन या फोड़ा है | इससे सूजन या दर्द में आराम मिलेगा | अगर सूजन है तो वह कम हो जाएगी और अगर फोड़ा है तो वह दब जाएगा |
नागदोन के नुकसान nagdon ke nukaan-
वैसे देखा जाए तो जितनी भी औषधीय गुणों वाले पौधे होते हैं उनके फायदे अधिक होते हैं और नुकसान नाम मात्र के होते हैं |नागदोन भी अपने औषधि कोणों के लिए जाना जाता है और इन्हीं औषधि गुणों के कारण इसका प्रयोग अनेक बीमारियों में किया जाता है |लेकिन आपको इसका प्रयोग उतनी ही मात्रा में करना चाहिए जितनी मात्रा में आपको बताया जाता है | अगर आप इसका प्रयोग अत्यधिक मात्रा में करेंगे तो आपको इसका कुछ नुकसान भी देखने को मिल सकता है, लेकिन अभी तक इसका कोई नुकसान सामने देखने को नहीं मिला है|
अत: आप किसी भी औषधि का प्रयोग बताए गए नियमों के अनुसार ही करें|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
kumarvinodak786@gmail.com