क्या आप भी है खुजली से परेशान तो, अपनाएं इन 24 अचूक घरेलू उपायों को
बदलते मौसम के अनुसार स्कीम से संबंधित अनेक समस्याएं हमारे सामने आकर खड़ी हो जाती है ।अगर इन समस्याओं का समय पर इलाज नहीं किया जाए ,तो काफी कष्टदायक हो सकती हैं ।गर्मियों के मौसम में तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है ।इन्हीं समस्याओं में दाद ,खाज और खुजली जैसी समस्याएं हमारे सामने देखने को मिलती है। यह समस्या हमारे सामने उचित देखभाल और साफ-सफाई नहीं कर पाने के कारण पैदा होती है ।तो आज हम खुजली से संबंधित 24 ऐसी प्रभावकारी घरेलू नुस्खे के बारे में बात करेंगे ,जिससे आप अपने खुजली का उपचार बहुत ही आसानी से कर सकते हैं-
![]() |
खुजली के घरेलू उपाय |
- दूधी का रस लगाने से खुजली मिट जाती है।
- पीपल के वृक्ष की छाल का क्वाथ बनाकर पीने से खुजली मिट जाती है।
- नागदोन और शक्कर मिलाकर खाने से खुजली मिट जाती है।
- पारस पीपल के फल फूल या छाल को गर्म करके स्नान करने से खुजली मिट जाती है।
- मीठे नीम की छाल को पीसकर लगाने से फफोले व खुजली मिट जाती है
- पित्तपापड़े का अर्क या अवलेह बनाकर खाने से खुजली तथा अन्य चर्म रोग मिट जाते हैं
- प्याज कुचल कर लगाने से दाद व खुजली मिट जाती है।
- चमेली के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से खुजली व अन्य चर्म रोग मिट जाते हैं।
- ब्रह्मदंडी और मजीठ का चूर्ण मिलाकर छह मासा की मात्रा दिन में दो बार पानी के साथ लेने से खुजली ठीक हो जाती है।
- मट्ठे में पवाड़ और सदासुहागनी मिलाकर लगाने से खुजली ठीक हो जाती है।
- भैंस की दही और सेमर का गोंद मिलाकर लगाने से खुजली में तत्काल आराम मिलता है।
- सरसों के तेल में लहसुन जलाकर उसी तेल से मालिश करने से खुजली तथा अन्य चर्म रोगों में आराम मिलता है।
खुजली की आयुर्वेदिक औषधि - अनार के पत्तों को बारीक पीसकर उसे तेल में फेटकर लगाने से खुजली दूर हो जाती है।
- बरगद के पीले पत्तों की राख तेल में मिलाकर लगाने से खुजली दूर हो जाती है।
- पीपल के पेड़ की छाल की राख और चूना मक्खन में फेट कर लगाने से खुजली दूर हो जाती है।
- नीम अथवा पीपल की छाल पानी में घिसकर लगाने से खुजली मिट जाती है।
- नीम के पत्तों को जलाकर उसकी राख को तेल में मिलाकर लगाने से खुजली दूर होती है।
- सुपारी अथवा छुहारे की गुठलीया जलाकर और उसकी राख तेल में मिलाकर लगाने से खुजली दूर होती है।
- चंदन के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाना खुजली में हितकर होता है।
- हल्दी पीसकर लगाने से दाद और खुजली दोनों में आराम मिलता है।
- कनेर की जड़ की छाल से तेल बनाकर लगाना खुजली और दाद दोनों में लाभदायक होता है।
- अमलतास का पंचांग पीसकर लगाना दाद और खुजली दोनों में लाभदायक होता है।
- सत्यानाशी के बीजों का तेल लगाने से दाद और खुजली दोनों में आराम मिलता है।
- अजवाइन के पानी का गाढ़ा लेप बनाकर लगाने से खुजली और दाद दोनों में आराम मिलता है इससे घाव भी भरता है जले हुए स्थान पर भी यह लेप काफी हितकर होता है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
kumarvinodak786@gmail.com