अरंडी के जड़ व पत्तों के चमत्कारी फायदे,arandi leaves benefits,arandi ke patte ke fayde piliya me,arandi ke patte ke fayde in hindi,arandi ke patte ke fayde bataye
अरंडी का पौधा कूड़ा करकट या गोबर युक्त स्थानों पर अधिक पाया जाता है । यह गांव- घर के आस-पास ,नदी- नालों के पास, छोटे पोखर के पास अधिकांशत देखने को मिल जाता है। अरंड का पौधा देखने में तो झाड़ियों के समान लगता है ,पर यह अपने औषधि गुणों के कारण अनेक रोगों के उपचार में काफी उपयोगी और लाभदायक होता है।5 चौड़ी पंख वाले इसके पत्ते लाल व हरे रंग के होते हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। यह अरंडी हमारे शरीर के लिए आंतरिक या बाह्य दोनों रूप से उपयोगी और लाभकारी होती है ।अरंडी के बीज हो ,चाहे पत्ते हो या अरंडी के तेल हो यह सभी किसी न किसी रोग के उपचार में प्रयोग किए जाते हैं। अरंडी में एंटीइन्फ्लेमेटरी ,एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल,और एंटी फंगल तत्व पाए जाते हैं, जिसके कारण स्किन व बालों को स्वस्थ रखने में भी काफी लाभदायक होते हैं ।
![]() |
अरंडी के पत्ते के फायदे |
अरंडी के पत्तों का प्रयोग अनेक रोगों के उपचार में किया जाता है। आज हमारा के पत्तों से होने वाले कुछ लाभों के बारे में चर्चा करेंगे
तिल को दूर करने में-
जिस किसी भी व्यक्ति को कहीं भी तिल हो अगर वह उस दिल से छुटकारा पाना चाहता है तो अरंडी के पत्तों की डंडी का प्रयोग कर सकता है इसके लिए अरंडी के पत्तों की डंडी या डंठल पर थोड़ा कली चूना लगाकर तिल वाले जगह पर घिसने से खून निकल कर तिल सूख कर गिर जाता है।सूजन को करें दूर-
अगर आपको शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन है, तो अरंडी का पत्ता किसी चमत्कार से कम नही है ।इसके लिए आप को अरंडी के पत्तो पर सरसो का तेल लगा कर गर्म कर ले ।और उसे सूजन वाले जगह पर बांधे । ऐसा 3 से 4 दिन तक करें सूजन गायब हो जाएगा। अरंडी के तेल से भी सूजन वाले स्थान पर मालिश करने से सूजन कम होता है। यह भी काफी कारगर उपाय है।पुरानी चोट या दर्द में -
अगर आप पुरानी चोट याद दर्द से परेशान है तो अरंडी के पत्तों का प्रयोग आपके लिए लाभदायक हो सकता है इसके लिए अरंडी के पत्तों के काढ़ा में हल्दी और प्याज डालकर गर्म कर लें फिर उसे दर्द वाले स्थान पर रखें उसे अरंडी के पत्तों से ढककर बांधने से दर्द कम होता है ऐसा 3 से 4 दिन तक लगातार करें।अनिद्रा में लाभदायक -
अनिद्रा से परेशान लोगों के लिए अरंडी के पत्ते काफी लाभकारी होते हैं ।इसके लिए अरंडी के कोमल पत्ते दूध में पीसकर ललाट और कनपटी पर गरम गरम बांधे ।अनिद्रा में राहत मिलेगी । पांव के तलवों और सिर पर अरंडी के तेल की मालिश करने से भी अनिद्रा में राहत मिलती है।और पढ़ें >>>अरंडी के तेल के हैं इतने सारे फायदे देखकर दंग रह जाएंगे आप
पीलिया रोग में लाभदायक-
पीलिया से परेशान लोगों के लिए अरंडी का पत्ता एक असरदार दवा के रूप में प्रयोग किया जा सकता है इसकी सेवन करने से पीलिया का रोग जड़ से ठीक हो जाता है। इसके लिए अरंडी के पत्तों को पीसकर उसका जूस पीने से पीलिया में राहत मिलता हैं ।और पढ़े >>>पीलिया रोग से परेशान लोगों के लिए यहां है लाजवाब घरेलू उपाय
सिरदर्द में राहत -
जिन व्यक्तियों को सिर में दर्द की समस्या है ,उन्हें अरंडी की जड़ को पानी में पीसकर माथे पर लगाना चाहिए ।जिससे सिर दर्द में राहत मिलती है ।सिर पर अरंडी के तेल की मालिश करने से भी सिरदर्द में राहत मिलता है।![]() |
अरंडी के बीज के फायदे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
kumarvinodak786@gmail.com