सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चेहरे को गोरा सुंदर और चमकदार बनाए इन आसान घरेलू उपायो से ,tips for glowing skin hindi,

 सुंदर और चमकती त्वचा किसे पसंद नहीं है | लोग अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते शरीर के किसी अंग की सबसे ज्यादा  देखभाल की जाती है  वह है चेहरा ।

लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी  ने लोगों के चेहरे की चमक छीन ली है | बढ़ते हुए प्रदूषण और सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा रही है, जिससे हमारी त्वचा काफी रूखी, शुष्क और चमकहीन हो जाती है | हम अपने चेहरे पर चमक लाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं | ब्यूटी पार्लर में जाकर फेशियल ,मसाज तथा अनेक प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करते है, जो काफी महंगा पड़ता है | 

face pe glow lane ke liye kya khaye , chehre ki chamak ke liye kya kare in hindi, 6 important tips for glowing skin hindi, chehre par glow in hindi,face par glow lane ke liye cream,face par glow kaise laye tips in hindi,face glow tips in hindi for girl, night me face par kya lagaye, gore hone ke gharelu nuskhe,gora hone ke liye gharelu upay,chehra gora karne ke upay, chehra gora karne ke ayurvedic upay, gora hone ke chamatkari upay  puri body ko gora karne wala sabun, chehra gora hone ke upay,
chehre ko gora banane ke gharelu upay


 कभी-कभी ऐसा होता है कि समय के अभाव में हम ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाते हैं | ऐसी परिस्थिति हम अपने चेहरे का फेशियल नहीं करा पाते है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनका प्रयोग करके आप घर पर ही अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते है | यह उपाय आपको स्पष्ट, चिकनी और स्वस्थ त्वचा प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं |इसके अतिरिक्त कुछ शानदार ब्यूटी टिप्स को अपनाकर आप अपने चेहरे  पर ग्लो ला सकते है।

 कुछ जरूरी टिप्स -

 सोने से पहले मेकअप हटा दें

दैनिक रूप से मेकअप पहनने वाले सभी जानते हैं कि लंबे और थका देने वाले दिन के अंत में इसे दूर करने का संघर्ष वास्तविक है।  आपकी त्वचा को साँस लेने की ज़रूरत है, यही कारण है कि आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आप  सोने से पहले मेकअप हटा दें। यह स्वस्थ चेहरे की त्वचा की ओर सबसे बुनियादी कदम है। मेकअप के साथ सोने से रोम छिद्र बंद हो सकते हैं, ब्लेमिश और ब्लैकहेड्स हो सकते हैं और काजल और आईलाइनर आपकी पलकों को रात भर में कमजोर कर सकते हैं। सभी मेकअप से छुटकारा पाने के लिए, आप या तो बस अपने चेहरे पर जैतून के तेल की मालिश कर सकते हैं या अपने हाथों को सिंपल काइंड टू स्किन माइक्रेलर क्लींजिंग वॉटर पर ले सकते हैं जो मेकअप के हर आखिरी निशान को हटाने में मदद करता है।


नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें

आपको उन अजूबों के बारे में जानकर आश्चर्य होगा जो आपकी त्वचा पर एक एक्सफोलिएटर कर सकते हैं। सप्ताह में तीन बार एक्सफोलिएट करने से मृत त्वचा कोशिकाओं की परतें हटाने में मदद मिलती है, जिससे आप एक स्वस्थ चमक और चमकदार त्वचा के साथ निकल जाते हैं। सभी समय के सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी टिप्स में से एक है एक्सफोलिएशन। चाहे आपके पास फेशियल के लिए समय हो या न हो, आप हमेशा एक त्वरित फेस स्क्रब के लिए 10 मिनट का समय बचा सकते हैं जो आपको तुरंत चमक प्रदान करना सुनिश्चित करता है। आप सेंट Ives Energizing Coconut & Coffee Scrub का उपयोग करके चमक को बढ़ा सकते हैं क्योंकि यह गहरी त्वचा को साफ करता है और आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक को तुरंत प्रकट करता है।


अपने चेहरे पर हर छोटी जगह पर सनस्क्रीन लगाएं:

सनस्क्रीन आपकी त्वचा की अधिकांश चिंताओं का समाधान है। यह सिर्फ गर्मियों में नहीं है, सनस्क्रीन आपकी त्वचा को पूरे वर्ष भर सुरक्षित रखने में मदद करता है। आप अपने लुक को खराब करने के लिए सनबर्न और टैन नहीं चाहते हैं, क्या आप? इसलिए, जब आप अपने चेहरे और शरीर पर पूरे सनस्क्रीन का स्लेरिंग करते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आपके चेहरे पर छोटे धब्बों की उपेक्षा न करें जो बहुत अधिक नुकसान कर सकते हैं।

face pe glow lane ke liye kya khaye , chehre ki chamak ke liye kya kare in hindi, 6 important tips for glowing skin hindi, chehre par glow in hindi,face par glow lane ke liye cream,face par glow kaise laye tips in hindi,face glow tips in hindi for girl, night me face par kya lagaye, gore hone ke gharelu nuskhe,gora hone ke liye gharelu upay,chehra gora karne ke upay, chehra gora karne ke ayurvedic upay, gora hone ke chamatkari upay  puri body ko gora karne wala sabun, chehra gora hone ke upay, gora hone ka tarika batao
chehre ki chamak ke liye kya kare in hindi


 सबसे पहले, अपनी आँखों के कोनों पर सनस्क्रीन लगाना न छोड़ें क्योंकि सन एक्सपोज़र से उत्पन्न फ्री रेडिकल्स इलास्टिन और कोलेजन को तोड़ देते हैं, जिससे आँखों के आसपास झुर्रियाँ पड़ने लगती हैं। दूसरे, आपके नासिका के नीचे की त्वचा को सूर्य से समान सुरक्षा की आवश्यकता होती है। तीसरे, आपके होंठों को भी समान देखभाल और ध्यान देने की आवश्यकता है। हानिकारक सूरज की किरणें आपके होठों पर भी गंभीर रूप ले सकती हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले, अपने होंठों को सूखापन और धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन की एक परत लगाना सबसे अच्छा है। और अंत में, आपके निचले पलड़े को सबसे पतली और सबसे संवेदनशील होने की आवश्यकता होती है जो हानिकारक यूवी किरणों से अत्यधिक सुरक्षित होती हैं।

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कुछ घरेलू उपाय-

दूध और केसर

 एक कटोरी में 2-3 चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें केसर के कुछ टुकड़े डालें  स्ट्रैस को दूध में 3-4 घंटे के लिए भिगो दें  इस मिश्रण को अपने साफ किए हुए चेहरे पर लगाएं  |मिश्रण को लगभग 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर बैठने दें ,अंत मे गुनगुने पानी धो ले |

लाभ: दूध की तुलना में अधिक त्वचा लाभ हैं जो आप कल्पना कर सकते हैं! यह रंजकता को कम करने, शुष्क त्वचा का इलाज करने, त्वचा को हाइड्रेट करने, मुँहासे को ठीक करने और खुजली वाली सनबर्न से राहत देने की शक्ति है। दूसरी ओर केसर, एक प्राकृतिक चेहरे की चमक लाने में मदद कर सकता है और त्वचा की रंगत को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। आप शॉवर लेने से पहले हर सुबह इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

हल्दी और नींबू

 बेसन, हल्दी, नींबू का रस और दूध में से प्रत्येक को एक -एक चम्मच मिलाएं |मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 5-7 मिनट तक धीरे से मालिश करे | 20 मिनट के लिए पैक को अपने चेहरे पर रहने दें| अंत में ठंडे पानी से धोकर साफ तौलिए से सूखा ले|

face pe glow lane ke liye kya khaye , chehre ki chamak ke liye kya kare in hindi, 6 important tips for glowing skin hindi, chehre par glow in hindi,face par glow lane ke liye cream,face par glow kaise laye tips in hindi,face glow tips in hindi for girl, night me face par kya lagaye, gore hone ke gharelu nuskhe,gora hone ke liye gharelu upay,chehra gora karne ke upay, chehra gora karne ke ayurvedic upay, gora hone ke chamatkari upay  puri body ko gora karne wala sabun, chehra gora hone ke upay, gora hone ka tarika batao
chehra gora karne ke ayurvedic upay


लाभ: इसके एंटीऑक्सिडेंट और विरोधी भड़काऊ गुण हैं जो हल्दी को आपके चेहरे की त्वचा को दमकाने के लिए सबसे अच्छी सामग्री में से एक बनाते हैं। हल्दी से संक्रमित फेस मास्क मुंहासों को कम करने, त्वचा को शांत करने और ब्रेकआउट को साफ करने में मदद करता है। विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर, नींबू आपकी त्वचा को चमकदार और हल्का करने में मदद करता है, जिससे आपको काले धब्बों से छुटकारा मिलता है। इस फेस पैक पर विचार करें चेहरे के लिए सबसे अच्छा ब्यूटी टिप्स में से एक है जो मुँहासे से ग्रस्त है और सुपर संवेदनशील है। आप शॉवर लेने से पहले सुबह इस पैक से अपनी त्वचा को निखार सकते हैं। यह आपको पूरे दिन निर्दोष त्वचा को निखारने में मदद करेगा।


पपीता और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच और पपीते के गूदे एक चम्मच को तब तक मिलाएं जब तक आपको एक चिकनी पेस्ट न मिल जाए। 

face pe glow lane ke liye kya khaye , chehre ki chamak ke liye kya kare in hindi, 6 important tips for glowing skin hindi, chehre par glow in hindi,face par glow lane ke liye cream,face par glow kaise laye tips in hindi,face glow tips in hindi for girl, night me face par kya lagaye, gore hone ke gharelu nuskhe,gora hone ke liye gharelu upay,chehra gora karne ke upay, chehra gora karne ke ayurvedic upay, gora hone ke chamatkari upay  puri body ko gora karne wala sabun, chehra gora hone ke upay, gora hone ka tarika batao
face glow tips in hindi 


माइल्ड क्लींजर जैसे सिंपल काइंड टू स्किन रिफ्रेशिंग फेशियल वॉश का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को धोएं | अब पेस्ट को अपने साफ़ किए हुए चेहरे पर लगाएँ और तब तक प्रतीक्षा करें जब तक कि पेस्ट पूरी तरह से सूख न जाए |अंत में, ठंडे पानी से  धो ले ।

लाभ: प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम पैपैन पपीता को मुँहासे और रंजकता के लिए एक प्रभावी उपचार बनाता है। पपीता में मौजूद एंजाइम सूखी और परतदार त्वचा का इलाज करने और इसे हाइड्रेट करने में मदद कर सकते हैं। दूसरी ओर मुल्तानी मिट्टी, आपकी त्वचा की सतह पर आराम करने वाले तेल और अन्य अशुद्धियों को अवशोषित करने के लिए जानी जाती है, जो इसे तैलीय त्वचा के लिए और चेहरे पर रोमछिद्रों के लिए एक प्रभावी फेशियल बनाती है। यह मास्क ऑयली और ड्राई स्किन वाले दोनों के लिए बेहतरीन ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में से एक है।

ग्रीन टी और शहद

एक कप ग्रीन टी का पानी, दो चम्मच चावल का आटा और आधा चम्मच शहद मिलाएं।

 पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और इसे लगभग 20 मिनट तक या मास्क के पूरी तरह सूखने तक छोड़ दें।

face pe glow lane ke liye kya khaye , chehre ki chamak ke liye kya kare in hindi, 6 important tips for glowing skin hindi, chehre par glow in hindi,face par glow lane ke liye cream,face par glow kaise laye tips in hindi,face glow tips in hindi for girl, night me face par kya lagaye, gore hone ke gharelu nuskhe,gora hone ke liye gharelu upay,chehra gora karne ke upay, chehra gora karne ke ayurvedic upay, gora hone ke chamatkari upay  puri body ko gora karne wala sabun, chehra gora hone ke upay, gora hone ka tarika batao
चेहरा गोरा करने में ग्रीन टी और शहद का प्रयोग

पेस्ट को लगाते समय, अपनी त्वचा को गोलाकार गतियों में मालिश करें  |क्योंकि यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है और त्वचा के स्वर को बाहर निकालता है।ठंडे पानी के साथ अपना चेहरा धो लें ।

लाभ: शहद आपके रंग को उज्ज्वल करता है, आपके चेहरे को बैक्टीरिया से बचाता है और आपकी त्वचा की बनावट में सुधार करता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और टैनिन पफनेस और काले घेरे को कम करने में मदद करते हैं और आपकी त्वचा से मुक्त कणों और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं। यह सूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छे ब्यूटी पैक्स में से एक है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नागदोन कई रोगों का है अचूक इलाज nagdon ke patte ke fayde

 नागदोन कई रोगों का है अचूक इलाज nagdon ke patte ke fayde  नागदोन पौधे का परिचय - नागदोन के फायदे ( nagdon ke fayde )बताने से पहले हम नागदोन के  बारे में जान लेते है | वैसे देखा जाए तो नागदोन पौधे का वर्णन बहुत कम ही देखने को मिलता है ,लेकिन नागदोन का पौधा औषधि गुणों से भरा पड़ा होता है| इन्हीं औषधि गुणों के कारण नागदोन के पौधे का प्रयोग अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों में भी किया जाता है | जैसे - खूनी या बादी बवासीर, हिसाब से संबंधित समस्याओं को दूर करने मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव  में, सूजन हो या फोड़े फुंसियां हो उनको भी ठीक करने में किया जाता है | नागदोन के पौधे को नागदमनी  के नाम से भी जाना जाता है | nagdon ke fayde नागदोन का पौधा ( nagdon plant ke fayde )आपको सर्वत्र देखने को मिल जाएगा |यह पौधा खेतों में, खलियानों में, बगीचों में और  लानों में देखने को मिल जाता है|इस पौधे को आप अपने घर में भी लगा सकते हैं | इसे आप आसानी से किसी गमले में लगा सकते है | तो आइए जान लेते हैं इस चमत्कारिक फायदे के कुछ लाभों के बारे में  नागदोन के फायदे(nagdon ke fayde in hindi) पेशाब की समस्या को दूर

अरंडी के जड़ व पत्तों के चमत्कारी फायदे

अरंडी के जड़ व पत्तों के चमत्कारी फायदे,arandi leaves benefits,arandi ke patte ke fayde piliya me,arandi ke patte ke fayde in hindi,arandi ke patte ke fayde bataye अरंडी का पौधा  कूड़ा करकट  या गोबर युक्त स्थानों पर  अधिक पाया जाता है । यह गांव- घर के आस-पास ,नदी- नालों के पास, छोटे पोखर के पास अधिकांशत देखने को मिल जाता है। अरंड का पौधा देखने में तो झाड़ियों के समान लगता है ,पर यह अपने औषधि गुणों के कारण अनेक रोगों के उपचार में काफी उपयोगी और लाभदायक होता है।      5 चौड़ी पंख वाले इसके पत्ते लाल व हरे रंग के होते हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। यह अरंडी हमारे शरीर के लिए आंतरिक या बाह्य दोनों रूप से उपयोगी और लाभकारी होती है ।अरंडी के बीज हो ,चाहे  पत्ते हो या अरंडी के तेल हो यह सभी किसी न किसी रोग के उपचार में प्रयोग किए जाते हैं। अरंडी में एंटीइन्फ्लेमेटरी ,एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल,और एंटी फंगल तत्व पाए जाते हैं, जिसके कारण स्किन व बालों को स्वस्थ रखने में भी काफी लाभदायक होते हैं । अरंडी के पत्ते के फायदे     अरंडी के पत्तों का प्रयोग अनेक रोगों के उपचार में क

बवासीर ठीक करे चुटकियो में! bawasir ke gharelu upay,khoni bawasir,badi bawasir

 बवासीर- bawasir ke gharelu upay, bawasir ke masse ka desi ilaj, आज के जमाने में बवासीर एक आम बात है हर कोई व्यक्ति  इससे कभी ना कभी पीड़ित होता है |बवासीर होने पर व्यक्ति को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है | बवासीर होने पर व्यक्ति का मल कड़ा हो जाता है जिससे मल त्यागने में व्यक्ति को काफी जोर लगाना पड़ता है | जिससे  मस्से छिल जाते हैं और व्यक्ति दर्द से कराहने लगता है |  बवासीर के प्रकार बवासीर दो प्रकार की होती हैं-अंदर और बाहर की|अंदर की बवासीर मे मस्से अंदर को होते हैं|गोल-चपटे उभरे हुए मस्से  चने-मसूर के दाने के बराबर भी होते हैं|कब्ज की वजह से जब अंदर का मस्सा शौच करते समय जोर लगाने पर बाहर आ जाता हैं,तो मरीज दर्द से तड़प उठता है और मस्से( masse wali bawaseer ka ilaj in hindi ) छिल जाए तो जख्म हो जाता है| इसे हम बादी बवासीर भी  कहते  हैं bawasir ke gharelu upay hindi tips बाहर की बवासीर मे- मस्सा गुदा वाली जगह पर होता है इसमें इतना दर्द नहीं होता हैं|कभी- कभी मीठी खारिश या खुजली होती है|कब्ज होने पर इससे इतना खून आने लगता हैं कि मरीज खून देखकर घबरा जाता है और चेहरा

दाद खाज खुजली कैसा भी हो ठीक करें चुटकी में dad ka ilaj

दाद -खाज -खुजली क्या है?daad khaj khujli ka pakka ilaj दाद एक प्रकार का चर्म रोग है |जो संक्रमण के कारण फैलता है| यह संक्रमित व्यक्ति के कपड़े छूने पहनने से हो सकता हैं |शुरुआत में यह धीरे धीरे फैलता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, यह बहुत ही तेज गति से  फैलता है |  यह फफूंदी से होने वाला रोग है| दाद होने पर यह जल्दी ठीक नहीं होता है और हमें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है | dad khaj khujali ka ilaj in hindi दाद खाज होने के कारण dad khaj hone ke karan दाद की उत्पत्ति फफूंदी के कारण मानी जाती है | इस रोग में रोगाणु त्वचा की बाल की जड़ से त्वचा में प्रवेश करते हैं और हमारी त्वचा को प्रभावित कर देते हैं| यह पैरों और हाथों में दाढ़ी में या जांघों के बीच में बहुत ही  शीघ्रता से फैलता है | दाद नमी वाले स्थानों पर बहुत ही शीघ्र गति से फैलता है  जैसे- जांघों में या जहां पर अधिक पसीना आता हो | लक्षण- dad khaj hone ke lakshan  शुरू में यह लाल रंग के छोटे से  चकते के रूप में दिखाई देता है| और धीरे-धीरे या मटमैला  रंग का हो जाता है |दाद होने पर खुजली और जलन भी होती हैं |और जब अधिक मात्रा

घेंघा रोग(goiter) ,कारण, लक्षण और अचूक रामबाण घरेलू उपाय,thyroid ka ilaj

 गलगंड/घेंघा(goiter) क्या है ?ghengha rog kya hota hai? कंठमाला को घेघा रोग(goitre )के नाम से भी जाना जाता है। यह रोग आयोडीन की कमी से होता है। इस रोग में गर्दन या गले में थोड़ी सूजन हो जाती है, जिसके कारण गले का कुछ हिस्सा फूला हुआ नजर आता है ।अगर इसका इलाज सही समय पर न किया जाए ,तो यह कैंसर का रूप धारण कर लेता है।अतः घेंंघा का इलाज सही समय पर कराना नितांत आवश्यक होता है। घेंघा रोग थायराइड ग्रंथि( thyroid ke gharelu upay) में होने  वाला रोग है । घेंघा रोग/ गलगंड  घेंघा रोग होने के कारण -ghengha rog ke karan आमतौर पर अगर देखा जाए तो घेंघा रोग होने का मुख्य कारण जो होता है ,वह आयोडीन की कमी होती है अर्थात जिन व्यक्तियों में आयोडीन की कमी होती है वह घेंघा रोग से ग्रसित हो जाते हैं ।अत: व्यक्ति को आयोडीन युक्त नमक का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए। गलगंड/  थायराइड (goiter)/thyroid  के लक्षण( galgand ke lakshan) तीव्र सिरदर्द गर्दन में जकड़न नींद के झोंके मुर्छा आना अत्यधिक वमन अत्यधिक तापमान पेट दर्द अंडकोषों में सूजन घेंघा रोग में क्या नहीं खाना चाहिए ?ghengha rog me kya na khaye ?

मर्दाना कमजोरी को चुटकियों में दूर करने के अचूक घरेलू उपाय,Mardana Kamzori

  मर्दाना कमजोरी से तात्पर्य पुरुष की प्रजनन क्षमता में कमी का होना है  ऐसी स्थिति में पुरुष का प्रजनन अंग कमजोर हो जाता है| परिणाम स्वरूप पुरुष के शरीर में शुक्राणुओं की कमी हो जाती है  इसके अलावा कई लोगों में शुक्राणुओं का अभाव भी हो जाता है| मर्दाना कमजोरी( mardana kamzori ki dawa) की समस्या से ग्रसित व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ सहवास करते समय उसे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाता है इस वजह से वह मानसिक परेशानी का भी सामना करता है| mardana kamzori ka gharelu ilaj in hindi जाने अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है जिसकी वजह से हमें मर्दाना कमजोरी (mardana kamzori ka ilaj in hindi )की समस्या का सामना करना पड़ता है अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी कामुकता की भावना को शांत करने के लिए हस्तमैथुन करते है |इस क्रिया के निरंतरता के फल स्वरुप हम अपनी मर्दाना ताकत( mardana taqat ki dawa in hindi ) को खो देते हैं |इसके अतिरिक्त अन्य ऐसे कारण भी है जिनकी वजह से हम अपना वीर्य (मर्दाना ताकत) काफी मात्रा में पतला कर देते हैं और हम मर्दाना कमजोरी की समस्या से ग्रसित हो जाते है|  अक्सर देखा गया ह

किसी भी प्रकार की पेचिश को दूर करें, इन आसान घरेलू उपायो से,khooni,safed pechis ki dawa

  पेचिश क्या है?pechis kya hai, pechis ke gharelu upay पेचिश पेट से संबंधित एक  ऐसा रोग है, जिसमें दस्त होने के साथ-साथ रक्त भी निकलता है। इस बीमारी को आंव भी कहते हैं। इस बीमारी के अन्य नाम आंवतिसार ,रक्ततिसार और आमातिसार  भी है | यह आंतों में होने वाला एक प्रकार का संक्रमण है। इसमें पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होता है। पेचिश की बीमारी होने पर इसका तुरंत इलाज करवा लेना चाहिए, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। pechis ke gharelu upay पेचिश होने के कारण pechis hone ke karan  इस संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है इसके साथ-साथ बासी  खाना खाने, तली -भुनी चीजों का अधिक सेवन करना और अधिक मसालेदार वस्तुओं के सेवन से  पेचिश हो सकता है|  इसके अतिरिक्त यह रोग मक्खियों से फैलता है| पेचिश रोग के जीवाणु रोगी के मल में मौजूद रहते हैं| जब कभी पेचिश का रोगी खुले में मल त्याग करता है ,तो उस पर मक्खियां आकर बैठ जाती हैं और वे उन जीवाणुओं को अपने साथ ले जाती हैं तथा खुली हुई खाने-पीने की चीजों पर छोड़ देती हैं| फिर जो व्यक्ति उन वस्तुओं को खाता है, उनके साथ वे जीवाणु उसके पेट में चले जाते हैं| इस त

क्या आप भी है खुजली से परेशान तो, अपनाएं इन 24 अचूक घरेलू उपायों को

 क्या आप भी है खुजली से परेशान तो, अपनाएं इन 24 अचूक घरेलू उपायों को बदलते मौसम के अनुसार स्कीम से संबंधित अनेक समस्याएं हमारे सामने आकर खड़ी हो जाती है ।अगर इन समस्याओं का समय पर इलाज नहीं किया जाए ,तो काफी कष्टदायक हो सकती हैं ।गर्मियों के मौसम में तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है ।इन्हीं समस्याओं में दाद ,खाज और खुजली जैसी समस्याएं हमारे सामने देखने को मिलती है। यह समस्या हमारे सामने उचित देखभाल  और साफ-सफाई नहीं कर पाने के कारण पैदा होती है ।तो आज हम खुजली  से संबंधित 24 ऐसी प्रभावकारी घरेलू नुस्खे के बारे में बात करेंगे ,जिससे आप अपने खुजली का उपचार बहुत ही आसानी से कर सकते हैं-   खुजली के घरेलू उपाय दूधी का रस लगाने से खुजली मिट जाती है।  पीपल के वृक्ष की छाल का क्वाथ बनाकर पीने से खुजली मिट जाती है। नागदोन और शक्कर मिलाकर खाने से खुजली मिट जाती है।  पारस पीपल के फल फूल या छाल को गर्म करके स्नान करने से खुजली मिट जाती है।  मीठे नीम की छाल को पीसकर लगाने से फफोले व खुजली मिट जाती है  पित्तपापड़े का अर्क या अवलेह बनाकर खाने से खुजली तथा अन्य चर्म रोग मिट ज

आंवला खाने से दूर होते हैं ये सारे रोग

आंवला खाने से दूर होते हैं ये सारे रोग       वैसे देखा जाए तो आंवला आकार में  अन्य फलों से से काफी छोटा होता है  और स्वाद में भी काफी खट्टा होता है लेकिन यह अपने और सभी गुणों के कारण काफी उपयोगी और लाभदायक होता है आंवले का प्रयोग अन्य घरेलू नुस्खों के रूप में किया जाता है|      आंवला मैं विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसके अलावा विटामिन A ,B कांप्लेक्स ,पोटेशियम ,कैल्शियम, मैग्नीशियम ,आयरन ,कार्बोहाइड्रेट ,फाइबर और डाई यूरिक एसिड पाए जाते हैं और आंवले में पाए जाने वाला विटामिन सी स्कर्वी रोग के रोकथाम में सहायता प्रदान करता है, क्योंकि विटामिन सी की कमी से स्कर्वी रोग हो जाता है| जिसके आंवले के गुण कारण व्यक्ति के मसूड़ों से खून आने लगते हैं| अतः इस रोग से बचने के लिए मनुष्य को आंवले का सेवन जरूर करना चाहिए | आंवले में औषधि  गुण होने के कारण इसे 100 रोगों की दवा भी कहा जाता है |आंवले का  प्रयोग अनेक रोगों जैसे कब  बनना, भूख न लगना ,योनि शक्ति के लिए ,पेट और आंतों में छाले होना, बलगम बन रहा हो, सिर चकराना ऐसे ही अनेक प्रकार के रोगो में आंवले का प्रयोग किया जा सकता है

8+anar khane ke fayde अनार खाने के 8 महत्वपूर्ण फायदे

अनार के 8 महत्वपूर्ण फायदे व नुकसान,अनार के औषधीय गुण benefit of anar,anar khane ke fayde,anar ke chilke ke fayde in hindi,anar ke fayde,khali pet anar khane ke fayde,anar ke chilke ke fayde in hindi,anar khane ke fayde for skin in hindi,anar ke fayde batao,benefit of anar,anar khane ke fayde ,अनार के सेवन से फायदे anar ke fayde       वैसे देखा जाए तो फलों में अनार  काफी महत्वपूर्ण फल है  |अनार मैं विटामिन ए ,सी और K तथा फाइबर पाया जाता है|.अनार फल  स्वास्थ्य दृष्टि से काफी लाभदायक है |अनार एक रसदार फल है, जिसमें छोटे-छोटे दानों में रस भरा होता है जिससे अनार का जूस निकाला जाता है| अनार का जूस हमारे सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है|अनार के जूस का नियमित रूप से प्रयोग किया जाए ,तो हमारे स्वास्थ्य संबंधित अनेक समस्याओं का निदान हो सकता है| khali pet anar khane ke fayde anar ke fayda       ऐसा फल है जिसके  बीज और छिलकों में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं ,जिनके सेवन या प्रयोग से हम अपनी स्वास्थ संबंधी अनेक समस्याओं का निदान या उपचार  कर  सकते हैं |अनार का सेवन करने से खून की