पेट दर्द के अचूक रामबाण घरेलू उपाय
पेट दर्द का घरेलू उपचार (Home Remedies for Stomach Pain)
गर्मियों में बच्चे हों या बड़े अक्सर पेट दर्द की शिकायत करते नजर आते हैं। अगर आप भी पेट दर्द या पेट संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हैं, तो ऐसे में खान-पान में सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। कभी-कभी हम इसे इतना हल्के में ले लेते हैं जो आगे चलकर हमारे लिए बड़ी परेशानियों का सबब बनती है ,इसलिए हमें पेट दर्द को हल्के में कभी भी नहीं लेना चाहिए और इसका समय पर सही से इलाज कराना चाहिए|इसलिए आज हम आपको पेट दर्द के प्रकार और पेट दर्द का घरेलू उपचार (Stomach Pain Remedies at Home) बता रहे हैं।![]() पेट दर्द के घरेलू उपाय |
पेट दर्द के प्रकार (Type of Stomach Pain):
1. वातोदर दर्द -
पेट में गैस की वजह से होने वाले दर्द को आमतौर पर वातोदर दर्द कहा जाता है।2. जलोदर दर्द -
पेट में अत्याधिक पानी भरने यानि पानी ज्यादा पीने की वजह से होने वाले दर्द को जलोदर कहा जाता है।3. पेट में कब्ज, अपच से होने वाला दर्द-
कभी-कभी हम अत्यधिक मात्रा में गरिष्ठ भोजन या कब्ज कारक भोजन का सेवन कर लेते हैं परिणाम स्वरूप हमें कब्ज और गैस की समस्या पैदा हो जाती है और हमें पेट दर्द की शिकायत हो जाती है|कब्ज से परेशान है तो अपना आइए इन आसान से घरेलू नुुस्खे को
4. पेट में घाव -
कभी-कभी पेट में घाव हो जाता है जिसके परिणाम स्वरूप पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है |5. किडनी की बीमारी की वजह से -
पेट के दाईं तरफ होने वाला दर्द यानि किडनी की बीमारी की वजह से दर्द होने लगता है|6.लीवर की बीमारी की वजह से -
पेट के ऊपरी भाग यानि लीवर की बीमारी की वजह से दर्द होने लगता है |पेट दर्द का घरेलू उपचार (Home Remedies for Stomach Pain):
1. पानी का प्रयोग-
पेट दर्द के लिए सही मात्रा में पानी पीना बेहद उम्दा और असरदार उपाय है। इससे आप लीवर और गैस संबंधी दर्द में राहत पा सकते हैं।2. जीरे का प्रयोग -
अगर आप गैस की वजह से होने वाले दर्द से परेशान रहते हैं, तो ऐसे में नियमित रूप से भुने जीरे को काले नमक या सेंधा नमक मिलाकर सेवन करें।3. अजवाइन का प्रयोग -
पेट दर्द में अजवायन का सेवन करना भी बेहद फायदेमंद होता है। अजवायन को भूनकर गुनगुने पानी से सेवन करने पर पेट दर्द से राहत मिलती है।4. पेट दर्द को दूर करने में अमृत धारा संजीवनी का काम करती है। इसका उपयोग आप पेट खराब होने पर भी कर सकते हैं। कुछ ही समय में राहत मिलेगी।
5. हरे पुदीने का प्रयोग-
गैस, अपच से होने वाले दर्द को दूर करने में हरा पुदीना बेहद कारगर साबित होता है। ऐसे में पुदीने के रस या पुदीन हरा टेबलेट का सेवन करें ।6.अदरक का प्रयोग-
अदरक को बारीक काटकर गर्म पानी में उबाल ले और पिए कब्ज या गैस के कारण हो रहे पेट दर्द में ऐसा करने से तुरंत आराम मिलता है अदरक के रस में शहद मिलाकर लेने से भी पेट का दर्द दूर हो जाता है। सूखे अदरक को चूसने से भी पेट दर्द में आराम मिलता है|7.नींबू का प्रयोग-
गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पीने से पेट दर्द में आराम मिलता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
kumarvinodak786@gmail.com