खांसी के घरेलू उपाय (khansi ke gharelu upay hindi me)जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि खासी क्या है , किन कारणों से होती है
खांसी कोई बीमारी नहीं है लेकिन खांसी अन्य बीमारियों का कारण हो सकती है |कभी-कभी खांसी सामान्य इलाज द्वारा ठीक हो जाती है ,लेकिन कभी-कभी है भयंकर रूप ले लेती है और जल्दी ठीक नहीं होती है | ऐसी स्थिति में व्यक्ति को बार बार खांसी( khansi ke gharelu nuskhe)आती है, जो आगे चलकर टीबी ,दमा का या अस्थमा का का रूप ले लेती है |
![]() |
khansi ke gharelu upay, |
खांसी फेफड़ों या शोषण तंत्र के किसी दूसरी बीमारी का लक्षण है | खांसी हमें जीवाणु या कीटाणुओं से नुकसान से अवगत कराता है ,जो यह बताता है कि हमारे शरीर में कोई समस्या पैदा हो गई है | खांसी आने पर व्यक्ति के सीने में काफी दर्द महसूस होता है |
खांसी के प्रकार(khansi ke prakar)-
खांसी मुख्यतः पांच प्रकार की होती है
1- सामान्य खांसी -
एक खांसी बहुत ही सामान्य होती है इस प्रकार की खांसी आती है और चली जाती है इसमें व्यक्ति को ज्यादा दर्द महसूस नहीं होता है और ना ही कोई समस्या महसूस होती है|
2- ठस्के वाली खांसी -
इस प्रकार की खासी अक्सर बच्चे और किशोरों में देखने को मिलती है |
3- कुकुर खांसी-
इस प्रकार की खांसी रुक-रुक कर लगातार आती है
4- काली खांसी -
इस प्रकार की खांसी लगातार आती है और उसमें सांस लेने का भी मौका नहीं मिलता है और सिने ने में काफी दर्द भी महसूस होता है टीवी के मरीजों में अक्सर देखने को मिलती है |
5- दमे से होने वाली खांसी -
यह खांसी दमा के रोगियों में देखने को मिलती है दमे के रोगी इस खांसी से काफी परेशान हो जाते है |
खांसी के कारण- (khansi ke karan)
खांसी के निम्नलिखित कारण हो सकते है
1- दमे के कारण
2- गले में संक्रमण के कारण
3- टांसिल के बढ़ने से
4- ब्रोंकाइटिस के कारण
5- फ्रेंजाइटिस के कारण
6- फेफड़े के इंफेक्शन से
7- टीवी के कारण
8- निमोनिया के कारण
9- दिल की बीमारियों के कारण
10-पेट के कीड़े के फेफड़ों में पहुंचने से
11- मांसपेशियों में सूजन के कारण
12- छाती के में दर्द के कारण
खांसी के लक्षण -(khansi ke lakshan)
खांसी का कोई खास लक्षण नहीं होता है फिर भी इसके लक्षण के रूप में अगर देखा जाए, तो गले में कांटे जैसी चुभन/ खुजली महसूस होती है | खांसी के साथ कफ (balgam khansi ke gharelu upay)अधिक मात्रा में आता है ,जिसको बलगम खांसी के नाम से भी जानते हैं | खांसते समय सीने में दर्द भी हो सकता है |प्राय: यह लक्षण दमे और टीवी के मरीजों में अधिक देखा जाता है |![]() |
खांसी के लक्षण |
खांसी का अचूक घरेलू उपाय-(khansi ke gharelu upay)
(1) तिल और मिश्री पानी में उबालकर पीने से सूखी खाँसी दूर होती है।
(2) पुनर्नवा की जड़ के चूर्ण में शक्कर मिलाकर फाँकने से सूखी खाँसी मिट जाती है ।
(3) अमलतास के फूल 1 भाग तथा गुलकन्द 2 भाग मिलाकर खाने से छाती में जमा हुआ कफ( kaf wali khansi ke gharelu upay)निकल जाता है।
(4) खाली पान में अजवायन रखकर चूसने से सूखी खाँसी(sukhi khansi ke gharelu upay)मिट जाती है।
(5) बंशलोचन का चूर्ण 1 माशा से ढाई माशा तक लेकर शहद मिलाकर खाने से सूखी खाँसी दूर हो जाती है।
(6) अडूसा और कालीमिर्च का क्वाथ बनाकर ठण्डा करके पीने से सूखी खाँसी दूर हो जाती है।
(7) अडूसा के पत्तों के स्वरस में मिश्री या शहद मिलाकर चाटने से सूखी खाँसी दूर हो जाती है।
(8) दो माशा हल्दी फांकने से साधारण खांसी ठीक हो जाती है |
(9) अडूसा, मुनक्का और मिश्री मिलाकर पीने से सूखी खाँसी में लाभ होता है।
(10) अडूसा के वृक्ष के पंचांग को छाया में सुखाकर चूर्ण बना लें। एक तोला प्रतिदिन यह चूर्ण खाने से खाँसी और कफ में (sardi khansi ke gharelu upay)लाभ होता है।
(11) शतावरी, अडूसे के पत्ते तथा मिश्री पानी में उबालकर पीने से सूखी खाँसी मिट जाती है।
(12) 20 ग्राम तुलसी के सूखे पत्ते, 20 ग्राम अजवायन तथा 10 ग्राम सेंधा नमक मिलाकर चूर्ण बना लें। 3 ग्राम चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लेने से जुकाम-खाँसी दूर होता है।
![]() |
खांसी में तुलसी के पत्ते का प्रयोग |
(13) छोटी पीपल, छोटी इलायची के बीज तथा सोंठ 4-4 ग्राम लेकर पीस लें तथा 100 ग्राम गुड़ में मिलाकर 1-1 ग्राम की गोलियाँ बना लें। प्रतिदिन रात में 1 गोली गरम पानी के साथ खाने से काली (kali khansi ke gharelu upay)खाँसी में लाभ होता है।
17) कौड़ी की भस्म पान में डालकर चूसने से खाँसी दूर होती है।
(18) करोंदा के पत्तों के रस में शहद मिलाकर चाटने से खाँसी दूर हो जाती है।
(19) तुलसी के पत्ते चबाने से खाँसी में लाभ होता है।
(20) तुलसी के फूल, सोंठ का चूर्ण, प्याज का रस तथा शहद मिलाकर खाने से खाँसी मिट जाती है।
बच्चों की खांसी में लाभदायक -(bachon ki khansi ka desi ilaj)
(21)सेब के सिरके में अदरक का कुचला मिलाकर बच्चों को देने से उनकी खांसी दूर होती है |(khansi ke gharelu upay for baby)
![]() |
खांसी में सेब के सिरके का प्रयोग |
(22)बच्चों को अगर खांसी हो रही है तो हल्दी और दूध मिलाकर रात को सोते समय देना चाहिए |
(23)सेब के सिरके में शहद मिलाकर बच्चों को देने से खांसी से दूर हो जाती है |
(24)बच्चों की खांसी में एक चम्मच एलोवेरा के साथ शहद और लॉन्ग का चूर्ण मिलाकर दे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
kumarvinodak786@gmail.com