कान दर्द के लिए शानदार 25 घरेलू उपाय
प्रायः लोग कान की बीमारी को छोटा-मोटा रोग समझ कर अनदेखा कर देते हैं। जो बाद में चलकर बहुत ही कष्टदायक रोग साबित हो जाता है, इन्हीं रोगों में से कान में दर्द होना ,कान का बहाना, कम सुनाई देना इत्यादि रोग हमारे सामने देखने को मिल जाते है।कान दर्द का घरेलु उपाय |
अक्सर लोग कान की समुचित देखभाल नहीं कर पाते है और ना ही उसका सही से साफ सफाई कर पाते हैं। ऐसी परिस्थिति में कान में दर्द होने की संभावना बढ़ जाती है और कभी-कभी कान भी बहने लगता है लोग इन्हें छोटी-मोटी समस्याएं समझ कर अनदेखा करते चले जाते हैं ।बाद में यही समस्याएं विकराल रूप ले लेती हैं। और अंततः लोग परेशान होकर अस्पतालों के चक्कर लगाने लगते है ।और इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी अदा करनी पड़ती है ।तो आज हम कान के दर्द के उपचार में प्रयोग होने वाले कुछ घरेलू उपायों के बारे में चर्चा करेंगे।
- अलसी के तेल को गर्म करके कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है
- कोयली के पत्तों के रस में नमक मिलाकर कान के चारों तरफ लेप करने से कान का दर्द दूर हो जाता है।
- आजाझाड़ा के पंचांग( जड़ ,तना, पत्ती ,फल ,फूल )की राख तिल्ली के तेल में उबालकर डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
- चार चावल पर अफीम के फसलों को गुलाब के तेल में घोलकर कान में टपकाने से कान का दर्द मिट जाता है।
- सूरजमुखी के पत्तों का स्वरस निकालकर तेल में मिलाकर कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है।
- आम के पत्तों का रस गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
- प्याज के बीच का भाग गर्म करके कान में रखने से कान का दर्द दूर हो जाता है।
- अदरक के रस को गुनगुना करके कान में डालने से कान की पीड़ा दूर हो जाती है।
- कायफल को तेल में पकाकर छान ले और प्रतिदिन इसकी बूंदे कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
- ग्वारपाठे का रस हल्का गर्म करके कान में डालने से कान के दर्द में फायदा होता है।
- तुलसी के ताजे पत्तों का रस कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है। कम सुनाई देना भी ठीक हो जाता है।
कान दर्द का घरेलु उपाय - सिरस और आम के पत्तों का रस गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
- बकरी के दूध को कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
- भांग के पत्तों के रस में रूई भिगोकर कर कान में कसकर लगाने से कान के दर्द में राहत मिलता है।
- सहजने के ताजे पत्तों का रस कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलती है।
- थूहर के रस की तीन चार बूंदें कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
- गूगल और जीरा पीसकर आग पर डालें इस की धूनी देने से कान दर्द में आराम मिलता है।
- समुद्र फल और केसर को बकरी के दूध में में घिसकर कान में डालने से कान की पीड़ा में आराम मिलता है
- कान दर्द में जामुन के तेल डालने से आराम मिलता है।
- दुखते हुए कान मैं कुमकुम फूकने से आराम मिलता है।
- नीम के पत्तों का बफारा देने से कान की मैल साफ हो जाती है और कान का दर्द भी दूर हो जाता है।
- सत्य ना सीखा तेल कान में डालने से कान का दर्द घाव और कम सुनाई देना आदि कष्ट मिट जाते हैं ।
- ऊंट के मूत्र को दुखते हुए कान में डालना काफी हितकर होता है ।
- भांग को पीसकर मीठे तेल में जलाएं फिर छानकर कान में डालने से किसी भी कारण उत्पन्न हुई पीड़ा ठीक हो जाती है।
- बकरी के दूध में सेंधा नमक मिलाकर गर्म करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है तथा पूर्व में भी आराम मिलता है और कान में किसी भी कारण से उत्पन्न आवाज में भी आराम मिलता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
kumarvinodak786@gmail.com