डायबिटीज रोगियों के लिए रामबाण है ये सब्जियां,sugar control karne ke gharelu upay,sugar khatam karne ka tarika in hindi,sugar ki ayurvedic dawa hindi me,sugar ka ilaj nuskha
हरी सब्जियों में परवल एक ऐसी हरी सब्जी है जो हर जगह और हर मौसम में बाजार में उपलब्ध है. इसका सेवन करने से डायबिटीज जैसे रोग में नियंत्रण पाया जा सकता है. रिसर्च के मुताबिक परवल में सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, मैग्नीज, लोहा, टिटैनियम, कैल्शियम के साथ साथ क्रोमियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं.
परवल-
परवल में मौजूद इन तत्वों में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में कारगर साबित होती है. इस का शोध पत्र टेलर एवं फ्रांसिस द्वारा प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका एनालिटिकल लेटर में विचारधीन है.
![]() |
डायबिटीज में परवल का प्रयोग |
परवल में क्रोमियम पर्याप्त मात्रा होता है . क्रोमियम की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह पित्ताशय में उपस्थित इंसुलिन को सक्रिय कर शरीर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है.
परवल में उपस्थित सोडियम और पोटेशियम शरीर में पानी के स्तर, कोशिकाओं व रक्तचाप के कार्य को भी सुचारू रूप से संचालित करता है. कैल्शियम शारीरिक सौंदर्य व हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक है. परवल में उपस्थित मैग्नीज व मैग्नीशियम शरीर में आलस्य, रक्तदाब, अनिद्रा जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायत होते हैं.
करेला-
हरी सब्जी में करेला bitter gourd एक ऐसी सब्जी बै जिसके कड़वे स्वाद के चलते अक्सर लोग इसे खाना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन इसका सेवन हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं. डायबिटीज के मरीजों की बात करें तो उनके लिए करेला अमृत के समान है. इसके साथ ही करेला अन्य कई बिमारियों में भी लाभदायक है.
![]() |
डायबिटीज में करेले का प्रयोग |
डायबिटीज-
टाइप-2 डायबिटीज मरीजों के लिए करेला अमृत के सामान माना गया है. इसका सेवन करने से शरीरल में इंसुलिन बनाएं रखते हैं. साथ ही डायबिटीज के मरीज का शुगर लेवल भी कंट्रोल रखता है.
वजन घटाएं-
करेले में विटामिन, कैल्शियम, आयरन, फाइबर, एंटी- ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं. जो हमारे शरीर के पाचन तंत्र मजबूत होते हैं. जो मेटाबॉलिज्म दर को बढ़ाकर कैलोरी को तेजी से बर्न करने में फायदेमंद होता है. जो वजन घटाने में कारगारसाबित होता है.
इन आयुर्वेदिक उपचारों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और हा एक बात जरूर है कि किसी व्यक्ति को सूट कर भी सकता है और नहीं भी |
इन आयुर्वेदिक उपचारों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और हा एक बात जरूर है कि किसी व्यक्ति को सूट कर भी सकता है और नहीं भी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
kumarvinodak786@gmail.com